header
A    A    A   

विभाग का उद्धेश्य एवं उपादेयता

महिलाओं और बच्चों के विकास को गति देने के उददेश्य से भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक हिस्से के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना वर्ष 1989 में हुई है। महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1989 में पूर्ण कालिक महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गई महिलाओं के कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उददेश्य से राज्य स्तरपर महिला कल्याण निदेशालय एवं बाल विकास पुष्टाहार, निदेशालय की स्थापना की गईहै। वर्ष- 2013 में शासन द्वारा दो विभागों को पृथक कर महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार व महिला कल्याण विभाग अलग-अलग बना दिया गया है। अनाथालय एंव आन्य पूर्त आश्रम (पर्यवेक्षण एंव नियंत्रण 1960) के अन्तर्गत स्थापित उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड एवं केन्द्रीय समाज कल्याण बोर्ड की राज्य इकाई के रूप में राज्य सरकार क्षरा स्थापित राज्य समाज कल्याण बोर्ड को भी महिला एवं बाल विकास विभाग के नियंत्रणाधीन रक्खा गया है!

 

विभाग का विस्तृत कार्यक्षेत्र

उ0प्र0 राज्य महिला सशाक्तिकरण मिशन का क्रियान्वयन

आपकी सखी- आशा ज्योति केन्द्रों का संचालन

उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

181 महिला हेल्प लाइन।

1. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम निराश्रित महिला पेंशन योजना ।

2. पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना

3. 35 वर्ष से कम आयु की पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला से विवाह करने पर दम्पत्ति को पुरस्कार

4. पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला की पुत्री से विवाह हेतु अनुदान योजना

5. दहेज से पीडित महिलाओं को आर्थिक सहायता योजना

6. दहेज से पीडित महिलाओं को क़ानूनी सहायता योजना

7. स्वाधार योजना

8. स्टेप योजना

9. उज्जवला योजना

10. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

11. महिला हेल्प लाइन

12. महिला समाख्या कार्यक्रम-महिला संघ, नारी अदालत, नारी षिक्षा, संजीवनी केन्द्र, महिला स्वयं सहायता समूह

Objective & Utility of the Department

For the purpose of accelerating the development of women and children, the Government of India has constituted the Women and Child Development Department as a part of the Ministry of Human Resource Development in the year 1989. For the purpose of mobilizing women's welfare programs and empowering the women, women's welfare directorate and director of Child Welfare, Directorate has been set up in the year 1989, carrying out the welfare related programs of women and child development. In the year 2013, by separating the two departments from the government, the Department of Women and Child Development and Women Welfare Department has been made separate. State Social Welfare Board established as state unit of Uttar Pradesh Control Board and Central Social Welfare Board established under the Orphanage and Ananya Purush Ashram (Supervision and Control 1960), has been kept under the control of the Women and Child Development Department.

Span of Departmental Activities

Implementation of State Women's Empowerment Mission

Operation of Your Happy-Asha Jyoti Kendra

Rani Lakshmibai Women and Child Reservation Fund

Beti Bachao Beti Practice Scheme

181 Women's Help Line

1. National Social Assistance Program The Neutralized Women's Pension Scheme

2. Assistant grant scheme for destitute women after her husband's death

3.Couple award for marrying a non-destitute woman after her husband under 35 years of age

4. Grant Scheme for marriage to the daughter of a destitute woman after her husband's death

5. Financial aid scheme to women suffering from dowry

6. Legal aid scheme for women suffering from dowry

7. Self-help plan

8. Step plan

9. Ujjwala scheme

10. Beti Bachao Beti Teach

11. Women's Help Line

12 Women's Conventional Program - Women's Association, Women's Court, Women's Education, Sanjeevani Kendra, Women Self Help Group




 

Best viewed with Internet Explorer  & 1024 x 768 resolution  
Developed by National Informatics Center Uttar Pradesh State Unit. Content provided & maintained by the Directorate of Women Welfare, Govt. of Uttar Pradesh.

Contact Information

Directorate of Women Welfare,
Government of Uttar Pradesh,
8th Floor, Jawahar Bhawan, Ashok Marg, Lucknow – 1 (Uttar Pradesh)

 

इंटरनेट एक्सप्लोरर, 1024 x 768 दृश्य पटल के साथ सबसे अच्छा कार्य करता है ।    
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र उत्तर प्रदेश राज्य इकाई द्वारा विकसित किया गया है ।
महिला कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकरण प्रदान तथा अनुरक्षित की गई ।

संपर्क जानकारी

महिला कल्याण निदेशालय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ – 1 (उत्तर प्रदेश)